02 जून से 04 जून 2023 तीन दिनों तक चलने वाला ये प्रोग्राम इंडिया एक्सपो सेंटर और ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश में आयोजित होने जा रहा है l इस इवेंट में सभी आर्गेनिक कंपनियों ने भाग लिया है l जो आर्गेनिक प्रोडक्ट्स पर काम करते है l यह ऑर्गैनिक फूड प्रोडक्ट्स की सेल करते है l इनके प्रोडक्ट्स पूरी तरह से ऑर्गैनिक होते है l यह सभी कंपनियां हेल्थ को लेकर ऑर्गैनिक फूड प्रोडक्ट्स बनाती है l बता दें कि इसमें सभी बड़ी-बड़ी कंपनी जैसे कि Richesm.com के साथ NUTRELIS ने भी भाग लिया l
Richesm.com :-
बता दें कि Richesm.com एक ईकॉमर्स कंपनी है l यह नेशनल और इंटरनेशनल जगहों पर भी अपनी जड़े जमाए हुए है l Richesm.com खुद की साइट है जहां पर इनके 10,000 से ज्यादा प्रोडक्ट्स है l आप इनकी साइट Richesm.com पर जाकर कोई भी प्रोडक्ट परचेस कर सकते है l बता दें कि इनके सारे प्रोडक्ट ऑर्गेनिक और अच्छी गुणवत्ता के है l Richesm.com ने स्वास्थ्य, सौंदर्य और कल्याण उत्पादों में जबरदस्त विशेषज्ञता और प्रतिष्ठा, व्यापार के संगठन के रूप में प्रतिष्ठा प्राप्त की है l Richesm Healthcare भारत भर में 100% प्रामाणिक और उच्च गुणवत्ता वाले स्वास्थ्य, तंदुरूस्ती और सौंदर्य उत्पादों की खुदरा बिक्री करता है और संयुक्त राज्य अमेरिका और ब्रिटेन के चुनिंदा बाजारों में। आपसे हमारा सरल वादा सबसे सस्ती कीमत पर गुणवत्ता है। प्रत्येक को वास्तविकता और ताजगी के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का समर्थन प्राप्त है। पारदर्शी और सच्चे व्यापार के अपने वादे को बनाए रखने के लिए, हम अपने प्रत्येक उत्पाद को या तो सीधे निर्माता से या केवल उनके अधिकृत वितरकों से प्राप्त करते हैं। इस कंपनी Richesm.com के फाउंडर आशीष अग्रवाल है l
NUTRELIS :-
बता दे कि ऑर्गैनिक फूड और केमिकल फ्री प्रोडक्ट्स के लिए नूट्रेलिस एग्रो फूड्स इस प्रक्रिया पर काम करती है l इस कंपनी के सीईओ प्रदीप द्विवेदी है l जो ऑर्गैनिक फूड प्रोडक्ट्स की सेल करते है l इनके प्रोडक्ट्स पूरी तरह से ऑर्गैनिक होते है l इनकी नोएडा बेस कंपनी है l इनके सभी के सभी प्रोडक्ट्स अच्छी गुणवत्ता को ध्यान में रख कर बनाये गए है l
बता दें कि ये प्रोग्राम 02 जून से 04 जून 2023 को इंडिया एक्सपो सेंटर और ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश में आयोजित होने जा रहा है l इस प्रोग्राम में Richesm.com और NUTRELIS ने भी भाग लिया है l अभी हाल ही में NUTRELIS जानी मानी ईकॉमर्स कंपनी Richesm.com के साथ एसोसिएट हुए है l यह दोनों कंपनी हेल्थ को बढ़ावा देने में एक दूसरे के साथ मिल कर काम करेंगे l